विद्यार्थियों ने स्कूल में उत्साह के साथ मनाया दीपावली पर्व
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर संचालित कोरोला पब्लिक स्कूल में उत्साह और उमंग के साथ दिवाली का पर्व मनाया गया । इस अवसर पर शाला में आतिशबाजी ,दिवाली गीत, श्री राम आगमन गीत का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वे दिवाली पर सुरक्षा के साथ अपने पालक की उपस्थिति में ही पटाखे चलाएं और परिजनों व आमजन को भी पर्यावरण को साफ़-सुथरा रखने जागरूक करेंगे। कोरोला पब्लिक स्कूल कुलदीप राठौड़ ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं साथ ही दिवाली पर्व के बारे मे बताया की केवल पटाखे चलाकर ही दीवाली की खुशियां नहीं मनाई जा सकती। दीवाली मनाने के और भी कई तरह के तरीके हैं, जैसे उस दिन घरों में रंगोली बनाकर या पौधे लगाकर, तथा जरूरत मंदो की यथा संभव सहायता करके भी दीवाली की खुशियां मनाई जा सकती है। हमें बड़े पटाखों एवं अधिक धुएँ वाले पटाखों से बचना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।