धनतेरस के लिए सज गया बाजार
मुलताई। नगर में धनतेरस को लेकर बाजार सजकर तैयार है। आज धनतेरस के लिए दुकानदारों द्वारा तैयारी कर ली है। आज बाजार में जमकर खरीदारी होने से बाजार में धन वर्षा होगी। बाजार में खासकर सोना चांदी, ऑटो मोबाईल, बर्तन, ईलेक्ट्रानिक सामान सहित अन्य सामान की जमकर ग्राहकी होती है। मान्यता है कि धनतेरस को खरीदी करना शुभ होता है जिसके कारण धनतेरस पर बाजार गुलजार होता है। नगर के थाना रोड से लेकर बेरियर नाका तथा स्टेशन मार्ग के। साथ ही फव्वारा चौक से गांधी चौक मार्ग तथा जय स्तंभ चौक से गांधी चौक मार्ग पर मुख्य मार्ग पर जमकर भीड़ उमड़ती है। सड़क किनारे हाथ ठेलो पर दीपावली के लिए दिए, लक्ष्मी प्रतिमाएं आज सज्जा लिए फूल माला तथा रंगोली की दुकानें आज गई है। आज धनतेरस पर बाजार में जमकर भीड़ उमड़ेगी, तथा ग्राहक धनतेरस पर खरीदी के बाजार पहुंचेंगे।