विधायक ने स्थानीय दुकानदारों से उनके द्वारा बने उत्पाद खरीदे
मुलताई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया गया। इस संदेश में कहा गया कि आप सभी अपने स्थानीय दुकानदारों द्वारा, उत्पादकों द्वारा, अपने लोगों द्वारा उनके हाथों से, कौशल से, मेहनत से बनाए गए उत्पादों को ही खरीदे ताकि स्थानीय लोगों को उनकी मेहनत का लाभ मिले और उनको इन लोकल के उत्पाद की सामग्रियों को आगे और बनाने और बढ़ाने में प्रोत्साहन मिले। इसी संदेश के साथ विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर नगर के स्थानीय छोटे छोटे दुकानदारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीपक, झाड़ू, देवी की मूर्तियां, मोर पंख के साथ अन्य पूजन की सामग्रियों को खरीदा गया और उन दुकानदारों से मार्केट के उनके धंधे को जानने की कोशिश की गई।
विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम जन से कहा कि सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के संदेश को अधिक से अधिक प्रचारित करे,ताकि स्थानीय दुकानदारों को उनकी मेहनत का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।