Wed. Nov 29th, 2023

Achar Sanhita(आचार संहिता) लगते ही प्रशासन हुआ सक्रिय, नगर में लगे राजनैतिक बैनर झंडे हटवाए

ACHAR SAHITA


मुलताई। सोमवार को अंतत: विधानसभा चुनाव की Achar Sanhita लागू हो गई। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। नगर में लगे राजनैतिक झंडे बैनर के साथ ही होर्डिंग भी हटाए गए।सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे लगभग चुनाव आयोग अधिकारी द्वारा 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई।
सोमवार को तहसीलदार अनामिका सिंह, थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा तथा नगरपालिका अमला नगर में लगे राजनैतिक झंडे, बैनर पोस्टर,होर्डिंग हटवाते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *