Sat. Dec 21st, 2024

BETUL DAMS NEWS : बैतूल जिले के 137 में से 118 बांध 100% भरे

BETUL DAMS NEWS

BETUL DAMS NEWS। बैतूल, चिचोली, भीमपुर, भैंसदेही तथा मुलताई में अच्छी बारिश के कारण आने वाले रबी सीजन में जिले के ​बैतूल और मुलताई सब डिवीजन के 137 बांधों में से 100 प्रतिशत भरे 118 बांधों से किसानों को पलेवा और सिंचाई के लिए दो बार पानी दिया जाएगा। वहीं शाहपुर और घोड़ाडोंगरी के 100 प्रतिशत भरे बांधों में पलेवा, दो पानी तथा इससे कम भरे बांधों से पलेवा और एक पानी ही मिल सकेगा। इसके लिए सिंचाई विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है। किसानों की डिमांड आने के बाद बांधों से पानी छोड़ा जाएगा।

BETUL DAMS NEWS

जिले में वर्तमान में कटाई चल रही है। दीपावली के पूर्व कटाई होने के बाद किसान रबी सीजन की बोवनी करेंगे। बैतूल सब डिवीजन में 83 और मुलताई में 35 बांध 100 प्रतिशत भरे हैं, जबकि 4 बांध में 76 से 99 प्रतिशत पानी है। इसके कारण किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकता है, वहीं इससे कम भरे बांधों से किसानों को जरूर परेशानी होगी।

ADVERTISMENT

हालांकि 51 से 75 प्रतिशत तक भरे बांधों से किसानों को पलेवा, एक पानी मिलेगा। वर्तमान में 5 डेम ऐसे हैं, जिनमें 50 प्रतिशत से कम पानी है। इनसे किसानों को कितना पानी दिया जाएगा। इसको लेकर प्लानिंग की जा रही है। मुलताई क्षेत्र में पड़ने वाले पारसडोह सहित अन्य बांधों में पर्याप्त पानी है। इनसे किसानों को सिंचाई के लिए पलेवा और दो पानी देने की प्लानिंग है। इसके अलावा अन्य बांध भी 100 प्रतिशत तक भरे हैं। जिससे भी किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। बैतूल।

BETUL DAMS NEWS

लबालब भरा कोसमी डेम। बैतूल ब्लॉक में एक मीडियम और 16 माइनर डेम हैं। वहीं लाखापुर डेम पेयजल के लिए आरक्षित है। सिंचाई विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सूर्यवंशी ने बताया बैतूल के सभी डेम 100 प्रतिशत तक भरे हैं। इनसे पलेवा और दो पानी सिंचाई के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया सांपना डेम से पानी को लेकर अभी तक डिमांड नहीं आई है। अभी फसल कटाई चल रही है। फसल कटाई के बाद किसान बोवनी की तैयारी करेंगे, उसके बाद भी पानी छोड़ने को लेकर डिमांड आएगी।

जिन बांधों में 00 प्रतिशत पानी है उनसे पलेवा और दो पानी दिया जाएगा। कम पानी वाले बांधों से भी एक पानी देने का प्रयास किया जाएगा। किसानों की डिमांड आने के बाद ही पानी छोड़ा जाएगा। – विपिन वामनकर, ईई, सिंचाई विभाग

BETUL DAMS NEWS : कहां कितने डेम

ब्लॉकडेमो की संख्या
बैतूल 18
मुलताई 35
शाहपुर16
भैंसदेही23
घोड़ाडोंगरी 23
चिचोली 8
भीमपुर10
MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *