Sun. Sep 15th, 2024

BETUL NEWS : करंट से झुलसा आउटसोर्स कर्मचारी,ट्रांसफॉर्मर सुधारते समय अचानक आ गई थी बिजली, जिला अस्पताल में भर्ती

BETUL NEWS: Outsourced employee burnt by electric current, electricity suddenly came on while repairing the transformer, admitted to district hospital

BETUL । आठनेर इलाके में ट्रांसफॉर्मर लगाते समय अचानक बिजली सप्लाई चालू होने के चलते एक कर्मचारी के झुलसने का मामला सामने आया है । घटना आठनेर थाना क्षेत्र के धनौरी गांव की बताई जा रही है कर्मचारी को गंभीर झुलसी हुई हालत में एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है। वहीं एमपीईबी के जिम्मेदार अधिकारी घटना घटित होने के चार घंटे बाद में घायल कर्मचारी का हाल जानने ना तो मौके पर पहुंचे है और न ही अस्पताल पहुंच पाए हैं।

साथी कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार धनौरी गांव में एक किसान के खेत में ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य परमिट लेकर किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही बंद की गई बिजली सप्लाई अचानक चालू हो गई। जिससे खंभे पर चढ़कर कार्य करने वाला आउट सोर्स कर्मचारी रामराव मसकोले करंट लगने से बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया है।

जहां उसका बर्न वार्ड में इलाज किया जा रहा है। इधर, घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई अधिकारी घायल कर्मचारी के पास नहीं पहुंच सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *