BETUL NEWS : ट्रेक्टर सहित कुएं में गिरने से किशोर की मौत
BETUL । शनिवार दोपहर को एक किशोर की कुएं में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह ट्रेक्टर के शीतला मैरिज लॉन के पास थ कुएं में गिर गया था। हादसे के बाद आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। पहले क्रेन से। ट्रेक्टर को निकाला गया। काफी देर तक रेस्क्यू टीम न पहुंचने पर जागरूक युवक अनिल कुबडे ने कुएं से किशोर को बाहर निकाला। इस दौरान उसकी सांसे थम चुकी थी। मृतक की पहचान प्रताप वार्ड निवासी निखिल पिता पप्पू राठौर के रूप में की गई है।