BETUL NEWS : देशी कट्टे और कारतूस के साथ पकड़ा गया युवक बोड़खी में हथियार लेकर घूम रहा था, आमला पुलिस ने की कार्रवाई
BETUL ,ताप्ती समन्वय। आमला पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के राउंड के साथ गिरफ्तार किया है। यह युवक आमला के उपनगरीय क्षेत्र बोड़खी में घूम रहा था। युवक को कोर्ट पेश किया जा रहा है।
आमला टीआई सत्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि युवक सिबा पिता धन्नू (21) करीबी गांव। किल्लौद का रहने वाला है। मुखबिर से जानकारी मिली थी की युवक एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस का राउंड लेकर घूम रहा है।
मुखबिर की इस सूचना के बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उससे हथियार जब्त किए गए हैं। युवक हथियारबंद होकर क्यों घूम रहा था।इसकी पूछताछ की जा रही है। उसके पास यह हथियार कैसे आया इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उसे आमला कोर्ट। पेश किया जा रहा है। आचार संहिता के दौरान पुलिस की सख्ती और सक्रियता के चलते अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कार्रवाई के दौरान यह आरोपी पकड़ा गया है।