Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में तिरंगा फहराना अपराध! लाहौर स्टेडियम से फैन को किया गया गिरफ्तार- देखें वीडियो

लाहौर के स्टेडियम में खेले जा रहे एक मुकाबले के दौरान एक युवक भारतीय झंडा लहरा रहा था। तभी सुरक्षाकर्मियों की नजर उस युवक पर पड़ी और वह तुरंत उसके पास पहुंचे और तिरांगा को जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।
19 फरवरी से शुरू हुए चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। हालांकि भारत के इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेले जा रहे हैं। लेकिन जब भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, जब पता चला कि पाकिस्तान में भी भारत के कई फैंस हैं, लेकिन जब लाहौर स्टेडियम में एक फैन ने भारत का तिरंगा फहराया तो पुलिस उसे गिरफ्तार करने आ गई।
दरअसल, लाहौर के स्टेडियम में खेले जा रहे एक मुकाबले के दौरान एक युवक भारतीय झंडा लहरा रहा था। तभी सुरक्षाकर्मियों की नजर उस युवक पर पड़ी और वह तुरंत उसके पास पहुंचे और तिरांगा को जब्त कर लिया, साथ ही उस युवक का कॉलर पकड़कर स्टोडियम से बाहर ले गए। जानकारी मिली है कि युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गाया है।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के बारे में ये बताया जा रहा है कि यह वीडियो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच का है। इस दौरान एक युवक भारतीय झंडा लहराता हुआ दिखाई दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में आया था, जिसमें कराची स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे तो दिखे लेकिन भारतीय झंडा नहीं दिखा। जिस पर पीसीबी की तरफ से ये सफाई पेश की गई थी कि झंडा उन देशों का लगाया जा रहा है जो पाकिस्तान मुकाबले खेलने आए हैं। भारत का इसलिए नहीं लगाया गया, क्योंकि भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाने वाले हैं।
पाकिस्तान के इस हरकत की वजह से उनकी जगभर में जमकर आलोचनी हुई थी। जिसके बाद इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता देख बाद में पाकिस्तान स्टेडियम में अन्य देशों के झंडों के साथ भारतीय तिरंगा भी फहराया गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।