सीएम शिवराज ने कहा, आगामी 2 साल में हम 30 लाख रोजगार के नए अवसर युवाओं को उपलब्ध कराएंगे।

राष्ट्रीय युवा दिवस को रोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से कहता हूं कि रोजगार मांगने वाले नहीं देने वाले बनो। सीएम ने हितग्राहियों से संवाद में पूछा कि आपको ऋण प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई। किसी ने कोई राशि तो नहीं मांगी है।
उन्होंने कहा कि जागरूकता हो तो सशक्तीकरण से कोई नहीं रोक सकता है। पूरे मध्य प्रदेश में छह लाख से ज्यादा लोग सीधे कार्यक्रम से जुड़े हैं। आज सवा पांच लाख बेटे बेटियों को रोजगार मिल रहा है। विवेकानंद जी से ऊर्जा मिलती है मैं अपना बचपन से पढ़ता रहा हूं। हम बड़ा कार्यक्रम करने वाले थे लेकिन कोरोना बार-बार आड़े आ जाता है। अगर आप किसी व्यवसाय के बारे में निश्चय कर लो तो रास्ता निकल आता है परिश्रम करने पर सफलता मिलना सुनिश्चित है।
इस दौरान सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा संबोधित कर रहे हैं। पिछले पौने दो साल कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए। इसके बाद भी स्वरोजगार की दिशा में सरकार काम करती रही आर्थिक गतिविधियों को थामने नहीं दिया। हम फर्नीचर, खिलौना सहित अन्य क्लस्टर मना रहे हैं जिनमें बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे। इंदौर, भोपाल, नीमच सहित अन्य जिलों में व्यवस्था बनाई जा रही हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों इन क्लस्टर में काम करने की रुचि दिखाई है। आगामी 2 साल में हम 30 लाख रोजगार के नए अवसर युवाओं को उपलब्ध कराएंगे।
रोजगार दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम#सशक्त_युवा_समृद्ध_एमपी #YouthEmploymentinMP #NationalYouthDay https://t.co/2VAxZApSGw