Mon. Oct 14th, 2024

20 दिनो से गहरे कुएं में गिर साप का किया रेस्क्यू

20 दिनो से गहरे कुएं में गिर साप का किया रेस्क्यू

मुलताई ।तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परमंडल में पिछले 20 दिनों से 45 फीट गहरे कुएं में फंसे एक सांप का सर्पमित्र ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। सर्पमित्र रस्सों की मदद से पहले कुएं में उतरा और बाद में सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद साप को जंगल में छोड़ दिया है।
परमंडल निवासी किसान शिवदयाल बनखेड़े के खेत के कुएं में बीते 20 दिनों से सांप दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी।
सर्प मित्र विश्वकर्मा ने अपनी जान जोखिम में डालकर 45 फूट गहरे कुएं में उतरकर सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सांप की जान बचाने के लिए सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने जान की परवाह किए बिना सांप को बचाने चले जाते हैं। सर्प मित्र ने बताया कि धामन प्रजाति का साप जहरीला नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *