टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड के दाैरे पर है. तीसरा टेस्ट (IND vs ENG) चौथे दिन पहले ही सेशन में खत्म हो गया था. इसके बाद कहा जाने लगा कि इंग्लैंड की पिच पर बल्लेबाजी करना कठिन है. यहां हर दिन तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. लेकिन रिकॉर्ड कुछ और बता रहे हैं. सभी देशों में हुए टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें तो भारत में रन बनाना सबसे मुश्किल है. भारत में औसतन हर ओवर में सिर्फ 2.69 रन बनते हैं, जबकि इंग्लैंड में हर ओवर में 2.73 रन बनते हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट आज से ओवल में होना है. पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. टेस्ट इतिहास की बात करें तो भारत में अब तक 278 टेस्ट मैच हो चुके हैं. इस दौरान 1075 गेंदबाजों ने सिर्फ 2.69 की औसत से रन दिए हैं. 346 बार 5 विकेट और 62 बार 10 विकेट झटके हैं. वहीं इंग्लैंड की बात करें तो वहां अब तक 538 टेस्ट खेले जा चुके हैं. 1716 गेंदबाजों ने 2.73 की औसत से रन दिए हैं. 718 बार 5 और 106 बार 10 विकेट लिए हैं गेंदबाजाें ने. हालांकि गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट भारत के मुकाबले इंग्लैंड में अच्छा है.
हर खबर की खबर के लिए जुड़े रहे व्हाट्सएप ग्रुप से – हर खबर की खबर के लिए जुड़े हरे ताप्ती समन्वय फेसबुक पेज से –