JASPRIT BUMRAHA ने 8वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया , kapil dev के क्लब में हुए शामिल
भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहली पारी में 109 रन पर रोक दिया और 143 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. भारत की ओर से JASPRIT BUMRAHA ने 24 रन देकर पांच जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए.
श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई. पहली पारी में 252 रन बनाने वाले भारत ने 143 रन की बढ़त हासिल की. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए.
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का ये 29वां टेस्ट है और उन्होंने 8वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया. इसके साथ ही बुमराह कपिल देव के क्लब में शामिल हो गए. कपिल देव ने भी 29 टेस्ट में 8 बार 5 विकेट झटके थे.
बुमराह ने भी यही कारनामा दोहराया है. भारत की सरजमीं पर बुमराह का ये पहला फाइफर है. उन्होंने इससे पहले कभी भारतीय धरती पर टेस्ट में 5 विकेट नहीं झटके थे. इससे पहले बुमराह 7 बार 5 विकेट ले चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें विदेशी धरती पर ही ये सफलता मिली है.
पूरे करियर में कपिल देव ने 131 टेस्ट खेले हैं और 434 विकेट झटकते हुए 23 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए. कपिल देव के नाम 225 वनडे में 253 विकेट भी हैं.
टेस्ट करियर में जसप्रीत बुमराह के फाइव विकेट हॉल-
1. 27-6 बनाम वेस्टइंडीज़ (किंग्सटन)
2. 33-6 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
3. 7-5 बनाम वेस्टइंडीज़ (नॉर्थ साउंड)
4. 24-5 बनाम श्रीलंका (बेंगलुरु)
5. 42-5 बनाम साउथ अफ्रीका (केपटाउन)
6. 54-5 बनाम साउथ अफ्रीका (जोहानिसबर्ग)
7. 64-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम)
8. 85-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम)