Fri. Sep 13th, 2024

LPG CYLINDER मात्र 450 रुपियो में ,फार्म किए जा रहे जमा

LPG CYLINDER



MADHYA PRADESH : नगर पालिका में इन दिनो सस्ता LPG CYLINDER प्राप्त करे के लिए फार्म भरने वालो की भीड़ लग रही है। गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को साढ़े चार सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने की योजना लागू की है। जिसके चलते गैस एजेंसियों पर सत्रह अंको की आईडी प्राप्त करने के लिए भीड़ लग रही है। वहीं नगर पालिका ग्राम पंचायतों में फार्म जमा करने वाली की भीड़ उमड़ रही है। बताया जा रहा है कि योजना में जुड़ने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर होने के कारण भीड़ उमड़ रही है

MP GOVERNMENT ने LPG CYLINDER 450 रुपियो में देने का किया वादा

केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बीते दिनों 200 रुपये घटा दिए हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों को केवल 450 रुपये कीमत पर रसोई गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है. सस्ती दर पर एलपीजी सिलिंडर पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है मध्य प्रदेश सरकार ने बीते माह सावन और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राज्यवासियों को केवल 450 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर दिया था. अब सरकार ने हर महीने रसोई गैस सिलिंडर केवल 450 रुपये में देने जा रही है.

LPG CYLINDER

इनको मिलेगा सस्ता एलपीजी गैस सिलिंडर

मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार कम कीमत पर रसोई गैस सिलिंडर उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, एलपीजी कनेक्शन वाली महिलाएं और लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को रसोई का सिलिंडर केवल 450 रुपये में मिलेगा

कैसे मिलेगा खाते में पैसा

केंद्र सरकार ने बीते माह एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत 200 रुपये कम कर दी है, जिसके बाद सिलिंडर के दाम लगभग 1100 रुपये (अनुमानित कीमत) घटकर करीब 900 रुपये पर आ गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार लाभार्थियों को गैस एजेंसी पर सिलिंडर रीफिल कराने पर निर्धारित कीमत यानी 900 रुपये या जो राज्य में निर्धारित है वह देनी होगी. बाद में सरकार 450 रुपये लाभार्थियों के खाते में वापस कर देगी

कैसे और कहां करें आवेदन

केवल 450 रुपये रसोई गैस सिलिंडर पाने के लिए आवेदकों को लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करना होगा. यानी जिस तरह से लाडली बहना योजना के आवदेन ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी कार्यालय या कैंप कार्यालय में भरे गए थे, उसी तरह से सस्ती दर पर सिलिंडर पाने के लिए आवेदन करना होगा

ये भी पढ़े

मुलताई को जिला बनाने 33 दिनो से जारी धरना प्रदर्शन स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *