MASOD NEWS : विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न

MASOD। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के मुलताई जिले की जिला बैठक MASOD प्रखंड में ताप्ती तट पर पारसडोह डेम पर स्थित मा ताप्ती मंदिर मे संपन्न हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शिव राठौर ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा की नवरात्रि में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के द्वारा शक्ति यात्रा संगठन के द्वारा प्रस्तावित है,जिसके कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई एवं विभाग सह मंत्री प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी ने कहां की शस्त्र पूजन भी हमें प्रत्येक प्रखंड एवं खंड में करना है, एवं प्रत्येक प्रखंड में ग्राम स्तर तक इकाई होना चाहिए।
बैठक को मातृशक्ति की जिला संयोजिका शीला बरडे एवं दुर्गा वाहिनी की जिला सयोजिका सोनाली नागले ने भी संबोधित किया। प्रत्येक प्रखंड में दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की कार्यकारिणी बनाने पर भी बैठक में रूपरेखा तैयार हुई बैठक का संचालन जिला मंत्री सुनील भारद्वाज ने किया बैठक के अलावा कार्यकर्ताओं ने गौ पूजन कर समाज को गौ रक्षा का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रोमी बिलगैया, जिला उपाध्यक्ष किशोर जायसवाल, नर्मदा पुरम विभाग के गौ रक्षा प्रमुख तरुण साहू, विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख मधु देवहरे, विभाग धर्म प्रसार प्रमुख कमलेश प्रजापति, विभाग धर्माचार्य प्रमुख रुपेश यादव, जिला धर्म प्रसार प्रमुख राकेश गोस्वामी, प्रखंड मंत्री सहित बड़ी संख्या बजरंगी एवं संत समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
