MP NEWS : राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में मुलताई के 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन
MP NEWS मुलताई। विकास खण्ड खेलकूद अधिकारी श्री खत्री ने बताया कि 29 सितंबर को नर्मदापुरम संभाग में आयोजित संभागीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 14,17,19आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं में हरदा,बैतूल और नर्मदापुरम जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। ग्वालियर में आयोजित राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न संस्थाओं के 15 खिलाडियो का चयन होने से इन खिलाड़ियों ने नगर का नाम रोशन किया। इसमें 14 आयु वर्ग बालक में सी एम राइज एक्सलेंस स्कूल के यश विरेन्द्र उदासी,और दक्ष रामचन्द्र जोशी वी आई पी स्कूल से आरव प्रशांत भार्गव, गुरुकुल स्कूल की छात्रा भावानसी विनय।
17आयु वर्ग में शासकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय मुल्ताई से हिमांशु सुरेश पौनीकर,राज मुकेश धामने, न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल से प्रियांशु प्रमोद, कोरोला पब्लिक स्कूल से सोमितय अशोक,वी आई पी स्कूल से आदित्य अभिषेक शुक्ला, बालिका वर्ग में कोरोला पब्लिक स्कूल से अक्षरा सुधीर पूरी 19 वर्ष आयु वर्ग में सी एम राइज एक्सलेंस स्कूल से लक्की नरेश उदासी,वी आई पी स्कूल से सुमित अनूप बारंगे,अनुज विजय , बालिका वर्ग में प्रतिष्ठा अशोक पाठेकर का चयन हुआ है। ग्वालियर में आयोजित राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता दल का नेतृत्व तुषार उदासी तैराकी कोच और खेलशिक्षिका कामना साबले द्वारा संचालित किया जा रहा है।
नगर की इस उपलब्धि पर ही एम् राइज एक्सलेंस स्कूल के प्राचार्य संदीप गणेशे,रवि पंवार, चन्द्र शेखर साहू, ब्रजमोहन अग्रवाल सहित शासकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलिमा गार्गव वी आई पी स्कूल के सचिव प्रदीप डांगे, न्यू कार्मल स्कूल के प्राचार्य सुरेन्द्र राठोर गुरूकुल स्कूल के प्राचार्य अतुल बारंगे, न्यू कार्मल स्कूल के प्राचार्य श्रीमती नायर द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाइयां दी है।