MULTAI : मद्य निषेध सप्ताह का किया आयोजन

MULTAI : शासकीय महाविद्यालय में मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत मद्यपान निषेध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई की भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और नशा करने वालों को रोकने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्र-छात्राओं को मध्य निषेध के बारे में बताया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ. एल एल राउत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर तारा बारस्कर डॉ विनय राठौर सविता बघेल अभिनीत सर सोंदे प्रोफेसर प्रकाश गीते डॉक्टर नरेंद्र हनोते आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना मैडम द्वारा की गई। सप्ताह भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को सफल संचालित किया जाएगा। मंगलवार को कार्यक्रम में मद्यपान निषेध पर व्याख्यान दिया गया, तथा छात्रों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।