Mon. Jun 16th, 2025

Multai : सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत

मुलताई। नगर से होकर खेड़ली बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर बुधवार सुबह सवा 11 बजे के करीब ग्राम चन्दोरा खुर्द में सरकारी स्कूल के आगे मार्ग पर कार चालक ने स्कूटी पर सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार ग्राम एनस निवासी निखिल पिता प्यारेलाल चौकीकर 21 वर्ष स्कूटी से चन्दोरा खुर्द होते हुए करपा की ओर जा रहा था। इस दौरान कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक को सिर में गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक घायल को अस्पताल लाने की लिए तैयार था।इस दौरान 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। जिसकी मदद से घायल को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर पदस्थ डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

RoadAccident #ScooterCrash #VillageAccident #TragicDeath #IndianVillage #Ambulance108 #PoliceInvestigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *