Sun. Jun 22nd, 2025

Multai : स्टॉप डेम में डूबने से 2 बालिकाओं की गई जान

मासोद।प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम माझरी में शुक्रवार को पूरा गांव होली खेल रहा था।वही बच्चे भी होली खेलने में मगन थे।होली खेलने के बाद कुछ बच्चे नहाने के लिए माझरी से 4 किलोमीटर दूर पुराना स्टॉप डैम गए। जिसमें पानी थमा है। बच्चे अक्सर नहाने जाया करते थे। शुक्रवार दोपहर लगभग 4:00 बजे बच्चों के साथ माझरी निवासी कुमारी प्रतिभा पिता लख्मीचंद कुमरे 9 वर्ष एवं अनन्या पिता वासुदेव कंगाली 12 वर्ष तथा शिवानी भी नहाने के लिए गई। नहाते नहाते प्रतिभा गहरे पानी में चली गई जिसे देख अनन्या बचाने के लिए डेम मे कुद गई। प्रतिभा और अनन्या कुछ देर तक ऊपर नहीं आई तो शिवानी घबरा गई और वह गांव में बताने के लिए गई।गांव वाले घटनास्थल पर आते जब तक दोनों बच्चियों डूब चुकी थी।जिसकी जानकारी परिजनों ने मासोद चौकी में दी। प्रधान आरक्षक रामकृष्ण शिराले ने घटनास्थल का जायजा लेकर शवो को डैम से निकाला एवं शनिवार को पी एम कराकर शव परिजनों को सौपा। वही मर्ग कायम कर जांच में लिया।

#TragicAccident #HoliTragedy #ChildDrowning #StopDam #MadhyaPradesh #Heartbreaking #VillageNews #RIP #StaySafe #WaterSafety

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *