Multai : मवेशियों के कोठे में लगी आग, 3 जानवर जिंदा जले

मुलताई।प्रभात पट्टन विकास खंड के ग्राम तिवरखेड़ में गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे लगभग मवेशियों के कोठे में आग लग गई।जिससे कोठे में बंधे तीन जानवर जिंदा जल गये।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम तिवरखेड मे दिवाकर बोरपिहे के खेत मे जानवर के कोठे में लगी आग 3 जानवर जिंदा जल गए । वहीं कृषि उपकरण, मोटर पम्प, सिंचाई पाईप भी आग जनी की भेंट चढ़ गए। बताया जा रहा है कि आगजनी से लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान बताया गया।किसान द्वारा
फायर टीम को आग जानी की सूचना दी गई। जिसके बाद ड्राइवर राकेश बारंगे, फायर मेन गिरीश पिपले, भूपेंद्र सिंह राठौर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।