MULTAI NEWS : अपर कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
MULTAI । विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही निर्वाचन प्रक्रिया तेज हो गई है। निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाओं का अधिकारियो द्वारा जायजा लिया जा रहा है।इसी कड़ी में अपर कलेक्टर द्वारा निर्वाचन संबंधी जानकारी ली साथ ही स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव के लिए पहली बार अभ्यार्थी अपना नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय के बजाय मुलताई तहसील में दाखिल कर सकेंगे।अब अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन पत्र भरने बैतूल जिला मुख्यालय नहीं जाना होगा ।