MULTAI NEWS : कार से 8 लाख रुपए नगद मिले, पुलिस ने रोककर की पूछताछ, एफएसटी टीम कर रही मामले में छानबीन
MULTAI। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है, संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। मंगलवार को थाना प्रभारी ने नगर के फव्वारा चौक से एक कार से लगभग 8 लाख रुपए पाए जाने पर एफएसटी अधिकारी कार्यपालिक दंडाधिकारी अनिल डाबर को इसकी सूचना दी जिसके बाद वे सहयोगी अनिल धुर्वे प्रधान आरक्षक के साथ थाना पहुंचे व मामले में कागजी कार्यवाही में जुट गए। कार सहित व्यापारी को रुपयों के साथ थाना ले जाया गया। पुलिस को सूचना मिली थी की एक व्यापारी कार में लाखो रुपए नगदी राशि लेकर जा रहा था, सूचना पर मुलताई टीआई प्रज्ञा शर्मा और उनकी टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए रुपयों के संबंध में पूछताछ की गई।
बताया जा रहा है कि खेड़ली बाजार निवासी अनाज व्यापारी संतोष साहु की कार क्रमांक एमपी 48 सी 9179 को पुलिस ने फव्वारा चौक पर अचानक रोका और उसकी जांच की तो कार में भारी मात्रा में एक थैले के अंदर रुपए मिले। पुलिस ने उक्त राशि सहित सहित व्यापारी तो कार को अपने साथ पुलिस थाने लाया गया है। एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की व्यापारी रुपए बैंक से लाने की बात कह रहा है कभी छोटे भाई के पैसे होने तो कभी किसानों को देने के लिए रुपए ले जाना बताया जा रहा है। बहरहाल व्यापारी से रुपए के संबंध में एफएसटी टीम छानबीन कर जानकारी जुटा रही है।