Sun. Sep 15th, 2024

MULTAI NEWS : नपाध्यक्ष नीतु परमार की रिविजन याचिका पर निर्णय सुरक्षित

MULTAI

MULTAI नपाध्यक्ष पद विवाद

MULTAI , ताप्ती समन्वय। मुतलाई नगर पालिका परिषद के गठन के साथ ही मुलताई में नपाध्यक्ष पद को लेकर विवाद प्रारंभ हो गया था। जिसको लेकर वर्षा गढ़ेकर ने एडीजे मुलताई के समक्ष चुनाव याचिका पेश कर चुनाव प्रक्रिया को चुनौती दी थी। जिसके संबंध में पंडित अनिल शर्मा अधिवक्ता ने बताया कि निर्णय में माननीय न्यायाधीश श्रीमति शालीनी शर्मा द्वारा वर्षा गढ़ेकर की चुनाव याचिका अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया में अनियमितता पा कर अध्यक्ष पद चुनाव शुन्य घोषित कर जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में चुनाव कराने के निर्देश दिये थे।


उक्त निर्णय के विरूद्ध नपाध्यक्ष नीतु परमार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एक सिविल रिविजन दायर की थी। जिस पर माननीय न्यायमुर्ती द्वारकाधीश बंसल द्वारा याचिकाकर्ता एवं गैर याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ताओं के तर्क श्रवण कर रिकार्ड पर उपलब्ध दस्तावेजो का अवलोकन कर निर्णय सुरक्षित रखा।
उक्त सिविल रिविजन पर निर्णय सुरक्षित रखे जाने से एक बार फिर मुलताई नगर पालिका में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है, और जनचर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है।

MULTAI

ये भी पढ़े

LPG CYLINDER मात्र 450 रुपियो में ,फार्म किए जा रहे जमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *