Wed. Nov 29th, 2023

MULTAI NEWS पेड़ से लटका मिला किसान का शव


MULTAI NEWS । तहसील क्षेत्र में इन दिनो फांसी लगाकर जान देने की घटना बाद रही है। बीते दिन ढाबा संचालक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दी थी। इसी कड़ी में एक और किसान ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार मुलताई विकास खंड के ग्राम पंचायत उभारिया के ग्राम पाठाखेड़ा में खेत के पास मंगलवार सुबह एक पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला।


ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई । ग्राम पाठाखेड़ा निवासी जंगलू पुत्र सोमा उम्र 55 वर्ष का शव खेत में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि सोमवार शाम वह अजीबोगरीब हरकतें कर रहा था, खेत में बनी झोपड़ी में भी उसने आग लगा दी थी और उसके बाद वह घर से चला गया था। मंगलवार सुबह तक वह घर वापस नहीं आया, सुबह जब उसका लड़का खेत पर दूध लेने गया तब खेत के पास पेड़ पर लटकी हुई उसकी लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम हेतु मुलताई के सरकारी अस्पताल भेज दिया,पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *