MULTAI NEWS : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर देशमुख ने किया जनसंपर्क ग्रामीणों का मिल रहा भारी जनसमर्थन

MULTAI। विधानसभा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही लगातार भाजपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर देशमुख द्वारा विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के बूथों पर निरंतर जनसंपर्क किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि इसी कड़ी में आज मुलताई विधानसभा के प्रभातपट्टन मंडल के नरखेड़, सोमगढ, चिल्हाटी, बिरोलीझिल्पा, कोढर, बोरगाव, शेरगढ पर जनसंपर्क के दौरान मिल रहा भारी जनसमर्थन।
इस दौरान भाजपा विधायक प्रत्याशी चन्द्रशेखर देशमुख, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य हरिराम नागले, मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे, सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी पुरुषोत्तम चौधरी, मंडल महामंत्री अमर ईउनते, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष निलेश भोपते, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण परते, डॉ नारायण राव वंजरे और सभी बूथ अध्यक्षों सहित सभी बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओ की एंव भारी संख्या में ग्रामीण जनता जिनमें मातृशक्ति विशेषकर उपस्थित रही।
