Thu. Sep 19th, 2024

MULTAI NEWS : मंडलों में जुआ खेलते पाए जाने पर मंडल प्रमुख को भी बनाया जायेगा सह आरोपी:एसडीओपी

multai


दुर्गा मंडलों की हुई बैठक

MULTAI । आगामी दिनो में आयोजित होने वाले नवरात्रि उत्सव के मद्देनजर नगर के थाना परिसर में बुधवार को नगर सभी दुर्गा उत्सव मंडलों के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दुर्गा उत्सव मंडलों के साथ दशहरा उत्सव समिति के सदस्य सभी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया है कि रात 11 बजे तक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर पहुंच जाए ताकि समय पर विसर्जन किया जा सके।


MULTAI NEWS: If found gambling in the mandals, the mandal chief will also be made a co-accused: Meeting of SDOP Durga Mandals held


 किसी भी दुर्गा मंडलों में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों का संचालन नहीं हो इसका भी वचन लिया गया है। एसडीओपी ने स्पष्ठ  कहा की यदि किसी मंडल में जुआ खेलते पाए गए तो मंडल प्रमुख को भी सह आरोपी बनाया जाएगा। वही रात 10 बजे के बाद बिल्कुल भी साउंड या डीजे का उपयोग नहीं किया जाएगा, इसके अलावा बिजली के स्थाई कनेक्शन लेने सहित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।


दुर्गा मंडलों के सदस्यों की बैठक में  एसडीओपी सुरेश पाल सिंह,तहसीलदार अनामिका सिंह, टीआई प्रज्ञा शर्मा, सीएमओ आरके इवनाती सहित विद्युत विभाग एवं विभिन्न दुर्गा मंडलों के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में  मंडलों के सदस्यों ने बताया कि शीतला माता मंदिर में सुबह 4 बजे से महिलाएं अपनी चढ़ाने जाती है, ऐसे में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि सुबह-सुबह अंधेरा रहता है।


MULTAI में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का होगा दहन

बैठक में दशहरा उत्सव समिति के सदस्य भी शामिल हुए, जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार 51 फिट ऊंचा रावण का दहन किया जाएगा। मैदान पर समुचित व्यवस्थाएं की जाएगी एवं प्रकाश की व्यवस्था भी की जाएगी। वहीं दशहरा उत्सव समिति की शोभायात्रा का रूट भी बैठक में तय किया गया है।


11 बजे तक विसर्जन के लिए प्रतिमाएं पहुंचना सुनिश्चित करे मंडल
बैठक में एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने सभी मंडलों के सदस्यों से आग्रह किया है कि विसर्जन के दौरान रात 11 तक सभी प्रतिमाएं प्रतिमा विसर्जन स्थल पर पहुंच जानी चाहिए। आचार संहिता लगी हुई है, ऐसे में रात 10 बजे के बाद डीजे,ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन भी करना है और त्योहार शांतिपूर्वक निपटे इसका ध्यान भी सभी को रखना है।


45 सार्वजनिक मंडलों में स्थापित होगी देवी प्रतिमाएं
नगर में इस वर्ष 45 स्थानों पर सार्वजनिक दुर्गा मंडलों द्वारा मां दुर्गा की बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी।पुलिस विभाग द्वारा जानकारी एकत्रित कर सभी मंडलों के सदस्यों की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करने की जानकारी दी।साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही किए जाने की बात कही गई।


रात दस बजे के बाद डीजे बजते पाया तो किया जायेगा जप्त


दुर्गा उत्सव मंडलों के सदस्यो की बैठक के बाद नगर के डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने डीजे संचालकों से स्पष्ट कहा की डीजे का संचालन रात दस बजे के बाद पाया जायेगा तो प्रशासन डीजे जप्त करने की कार्यवाही करेगा। वर्तमान में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है।ऐसे में नियमों का पालन करना सभी की जवाबदेही है। प्रशासन को सहगोक की ताकि सभी त्योहार सहती पूर्वक सम्पन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *