Wed. Nov 29th, 2023

MULTAI NEWS : मवेशियों को कत्लखाने ले जा रही पिकअप पकड़ाई, एक मवेशी की हुई मौत

MULTAI



MULTAI। नगर की सीमा महाराष्ट्र सीमा से सटी होने से गौवंश की तश्करी करने वाले सक्रिय रहते है। गौ वंश की तश्करी के नए नए जुगाड करते है कभी लकझरी वाहन तो कभी कंटेनर या पिक अप वाहन में गौ वंश को कत्ल खाने ले जाते है। इसी तारतम्य में थाना क्षेत्र के प्रभात पट्टन चौकी क्षेत्र में एक पिक अप को पुलिस ने पकड़ा।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रभात पट्टन के पाबल रोड पर मवेशियों से भरी पिक अप कत्लखाने ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस तलाश में जुटी। जिसे एक पिक अप वाहन मार्ग से जाते मिला जिसे रोकर तलाशी लेने पर उसमे क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर रस्से ह्यड्ड बांधकर मवेशी ले जाए जा रहे थे। पीक अप से मवेशी उतरने पर एक मवेशी मृत मिला जबकि 12 मवेशियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने तुषार घाडोले की शिकायत पर पिक अप चालक के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *