MULTAI NEWS : अज्ञात कार ने तोड़ा बिजली का खंभा, 1 सैकड़ा मकानो की बिजली 14 घण्टे रही गुल
MULTAI। नगर के बैतूल रोड पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने बंगाली कालोनी जाने वाली गली के पास मुख्य मार्ग किनारे लगे बिजली के खंभे को बीती रात साढ़े बारह बजे करीब अज्ञात कर चालक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया।जिससे बिजली के तार टूटकर नीचे गिर गए। वही लगभग एक सैकड़ा घरों की बिजली गुल हो गई। मिली जानकारी अनुसार अग्रवाल पंप के सामने मुख्य सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को अज्ञात कर चालक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया।
जिससे बिजली गुल हो गई। एक भीषण हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यदि यह घटना दिन में घटित होती तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। वह तो गनीमत रही की हादसा रात में घटित हुआ जिस समय सड़क सुनसान थी वही जिस स्थान पर हादसा हुआ उस स्थान पर फल फ्रूट की दुकानें थी जिन पर बिजली के तार गिरे थे। बताए गया की अज्ञात कार चालक हादसा होने के बाद कर लेकर भाग निकला।
खंभा टूटने की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा संबंधित बिजली पोल का विद्युत प्रवाह बन का दिया। ताकि बिजली के तार से कोई दुर्घटना न हो सके। बिजली का खंभा टूटने से बंगाली कालोनी क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा मकानो की बिजली गुल हो गई। इसी तरह अग्रवाल पंप के बाजू वाली गली के कुछ मकानो तथा दुकानों की बिजली 14 घंटे गुल रही।बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत कर बुधवार दोपहर तीन बजे बिजली सप्लाई चालू की गई।