Sun. Dec 22nd, 2024

MULTAI NEWS : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महाराष्ट्र सीमा पर बनी चौकी का किया निरीक्षण

MULTAI NEWS

MULTAI। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही MULTAI थाना क्षेत्र की सीमावर्ती क्षेत्रों की चेक पोस्ट दाबका, सालबर्डी की चेक पोस्ट का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने भ्रमण किया। साथ ही चेक पोस्ट का रजिस्टर भी चेक कर आवाजाही करने वाले वाहनों की चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
बताया गया कि महाराष्ट्र राज्य से वन चौकी की चेक पोस्ट का भ्रमण कर मौजूद कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। चुनाव आचार संहिता का कढाई से पालन करने और किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं करने की भी बात कही है।

राज्य सीमा से सटे गांवों में भी विशेष ध्यान रखने थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। बार्डर क्षेत्रों से आवागमन करने वाले वाहनों की जानकारी वाहन चालक वाहन नंबर सहित उनकी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। सालबर्डी में भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया है।
यहां पर मध्यप्रदेश के मुलताई थाना क्षेत्र व महाराष्ट्र राज्य के मोर्शी थाना क्षेत्र इलाकों के गांव आमने-सामने हैं। पुलिस अधिकारी कमला जोशी ने पुलिस वन कर्मियों से बातचीत कर उन्हें हर समय अलर्ट रहने की बात भी कही है। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं करने के सख्त आदेश दिए हैं।

MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *