MULTAI NEWS : अवैध संबंध की आशंका के चलते डंडे से वार कर युवक को उतारा था मौत के घाट
MULTAI NEWS । थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली दुनावा चौकी के ग्राम जाम जाम निवासी 32वर्षीय युवक की कुएं में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है।
मामले का खुलासा मंगलवार को थाना परिसर में बने बैठक हल में प्रेसवार्ता कर किया गया। एसडीओपी सुरेश पाल सिंह,थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम जाम निवासी ओझा विश्वकर्मा ने 28 सितंबर को दुनावा चौकी में उसके पुत्र सुरेश उर्फ बोदू विश्वकर्मा 32 वर्ष के 24 सितंबर से लापता होने की रिपोर्ट लिखाई थी। वहीं 2 अक्टूबर को ग्राम बुआलखापा में किसान फुसलाल कुमरे के खेत के किए में सुरेश का शव मिला था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। जिसमे सामने आया कि सुरेश गांव में ही खेती का काम मजदूरी से करता था।
विवेचना में संदेही श्यामराव परते की तलाश कर उसे पूछताछ की। जिसमे श्यामरव द्वारा मृतक सुरेश के अवैध संबंध की आशंका के चलते लड़ाई झगड़ा होना बताया,और इसी बात पर से श्यामराव ने बास के डंडे से मारपीट किया। जिससे सुरेश को सिर मुंह हाथ पैर में डंडे से वार किए।जिससे सुरेश जमीन पर गिर पड़ा, व वही दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव को श्यामराव ने उसके खेत के पास स्थित कुएं के पास रख दिया
MULTAI NEWS : साक्ष्य मिटाने पुत्र व दोस्त की मदद से 5 की मी दूर कुएं में फेंका था शव
और रात में अपने पुत्र मनोज परते दोस्त रमेश धुर्वे के साथ मिलकर प्लास्टिक के फट्टे में रखकर खेत के रास्ते से ले जाकर फुसलाल के खेत ग्राम बुआलखापा ले जाकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने मामले में धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की निशानदेही पर बास का डंडा बरामद कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया।उक्त मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा, एसआई नीरज खरे, एएसआई रणधीर सिंह ठाकुर,प्रधान आरक्षक दिनेश बरडे, आरक्षक नरेश तुमडाम, अभिषेक वाडिवा, सैनिक विजय की अहम भूमिका रही।