MULTAI NEWS : गांजा बेचने की फिराक में था युवक, पुलिस ने पकड़ा 630 ग्राम ग्राम गांजा किया जप्त
MULTAI। पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेच रहे एक व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से 6300 ग्राम गांजा जब्त किया है।जप्त किए गांजे की कीमत 6300 रुपए होने की जानकारी मिली है।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने 8 अलग-अलग स्थान पर छापामार कार्रवाई कर शराब भी जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि मुलताई के ताप्ती वार्ड संतरा मंडी निवासी राजेश हुरमाड़े से 630 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने जानकारी दी कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेश बड़ी मात्रा में गांजा बेच रहा है, जिस पर घेराबंदी कर राजेश को पकड़ा गया और तलाशी में उसके पास से गांजा मिला है। जिस पर एनडीपीएस की कार्रवाई की गई है, वहीं युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
8 गांव में छापेमार करवाई कर पकड़ी अवैध शराब
पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ भी बड़ी मात्रा में कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 8 गांव में छापे मार करवाई कर आठ लोगों को अवैध तौर पर शराब बेचते हुए पकड़ा है।