Sun. Dec 22nd, 2024

MULTAI NEWS : दुष्कर्म के बाद बुजुर्ग चाची की हत्या कर भागने की फिराक में था आरोपी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

MULTAI NEWS: After raping, the accused was trying to escape after murdering an elderly aunt, police arrested him.

MULTAI। जब से मुलताई पुलिस अनु विभाग की कमान एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने संभाली है पुलिस की कार्यप्रणाली में तेजी देखने को मिल रही थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मासोद चौकी के ग्राम माझरी में रिश्ता को तार तार करते हुए भतीजे ने बुजुर्ग चाची को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया जिसके बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बस में बैठकर चेन्नई फरार होने की फिराक में था।


मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया कि हत्या के पहले उसने अपनी रिश्ते की चाची के साथ दुष्कर्म भी किया था और जब वह विरोध कर रही थी, तथा परिजनों को बताने की धमकी दे रही थी, जिसके बाद आरोपी सूर्यभान उईके 32 वर्ष निवासी माझरी ने रस्सी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल में छुपा हुआ था और चेन्नई भागने की फिराक में था।


एसडीओपी श्री सिंह ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। इसके पहले भी आठनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में हत्या के प्रयास जैसी घटना में वह आरोपी रहा है तथा 4 साल जेल में रह चुका है। एसडीओपी श्री सिंह ने बताया कि आरोपी सूर्यभान ने अपनी रिश्ते की चाची के साथ शराब पीने के बाद उसे अपने घरले गया, जहां दुष्कर्म किया। विरोध करने पर परिवार वालो को बताने की धमकी देने पर रस्सी से गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया है। एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया की मामले में धारा 376 बढ़ाई जायेगी। वही घटना स्थल पर एफएसएल टीम,फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी मौके पर जाकर जांच में जुटी है। मामले में आरोपी को पकड़ने में मासोद चौकी में पदस्थ आरक्षक 487 मेहमान की अहम भूमिका रही। वही थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा, उप निरीक्षक आम्रपाली डहाट, एएसआई महेश धाकड़, प्रधान आरक्षक देवेंद्र प्रजापति, आरक्षक सेवाराम,विवेक चौरे,नरेंद्र कुशवाह व सैनिक तो की सराहनीय भूमिका रही।

MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *