Wed. Jan 8th, 2025

MULTAI NEWS : नव मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन

MULTAI


MULTAI। नगर के बैतूल रोड पर स्थित अरिहंत लॉन मे शानिवार शाम छः बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बतौर सुश्री भक्ति शर्मा राष्ट्रीय सदस्य भारतीय जनता युवा मोर्चा,प्रांशु राने प्रदेश मंत्री मौजूद थे। वही सांसद डी डी उईके, भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख, भाजयुमो जिला अध्यक्ष भास्कर मगर्दे,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर,नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू निखिल जैन सहित बड़ी संख्या में नवमतदाता युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे। सुश्री शर्मा ने नवमतदाताओ को अपने मत का उपयोग कर अपनी ताकत दिखने की बात कही। वहीं प्रांशु राने ने युवामोर्चा को पूरी ताकत से युवा मतदाताओं के साथ प्रचार में जुटने का मंत्र दिया।इस दौरान सांसद ने युवाओं को गीत के माध्यम से अपनी ताकत दिखाने का संदेश दिया।

MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *