MULTAI NEWS : महिला ने खाई 30 नींद की गोलियां,गंभीर हालत में परिजनों ने लाया अस्पताल
MULTAI । नगर के मासोद रोड क्षेत्र में निवासरत 27 वर्षीय विवाहिता ने नींद की 30 गोलियां एक साथ खा ली। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसे परिजनों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहा उसे प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया। मिली जानकारी अनुसार दक्ष्मी बड़ोदे ने अज्ञात कारणों से नींद की गोलियां खा ली। जिसे परिजन उपचार हेतु अस्पताल ले।महिला ने किस वजह से यह कदम उठाया,जिसका खुलासा नहीं हो पाया है। बहरहाल महिला को गहन उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।