MULTAI NEWS : विभिन्न कंपनियां 10 को लगाएगी आईटीआई में कैम्पस
MULTAI। नगर के मध्य स्थित वर्धमान प्रा. आईटीआई में 10 अक्टूबर को भव्य कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैम्पस में दूत ट्रांसमिशन औरंगाबाद पिथमपुर कंपनी के रिकुटमेन्ट अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उक्त कंपनियों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न ट्रेडों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाकर चयन किया जायेगा। कैम्पस में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 10 अक्टूबर मंगलवार को वर्धमान आईटीआई स्टेशन रोड़ मुलताई में समस्त दस्तावेज लेकर 11 बजे उपस्थित हो सकते है।