RCB का जबरा फैन IPL 2025 से पहले पहुंचा महाकुंभ, जर्सी को लगवाई डुबकी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, और टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस भी किसी से पीछे नहीं हैं। RCB के एक जबरा फैन ने अपनी टीम के प्रति प्यार जाहिर करने का अनोखा तरीका अपनाया। यह फैन महाकुंभ में अपनी RCB की जर्सी लेकर पहुंचा और उसे गंगा नदी में डुबकी लगवाई।
फैन ने कहा कि यह उनकी “टीम की जीत के लिए प्रार्थना” है। सोशल मीडिया पर फैन की यह श्रद्धा तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे क्रिकेट और आस्था का अनोखा संगम मान रहे हैं।
RCB के फैंस हर साल अपने अंदाज में टीम को सपोर्ट करते हैं, लेकिन यह फैन इस बार चर्चाओं में छा गया। अब देखना होगा कि IPL 2025 में RCB के लिए यह दुआ कितनी कारगर साबित होती है।
#RCB #IPL2025 #RCBFans #Mahakumbh #CricketLove