Wed. Nov 29th, 2023

SELFIE POINT का पूर्व सांसद और नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

SELFIE POINT


बैतूल। विवेकानंद वार्ड में नगर पालिका परिषद द्वारा स्वीकृत माचना घाट पर SELFIE POINT का भूमि पूजन पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर द्वारा किया गया। इसी कार्यक्रम में अन्य जगह बनने वाले सामुदायिक भवन का भी भूमि पूजन किया गया। SELFIE POINT बन जाने से माचना नदी पर आने वाले पर्यटकों को अब माचना का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।

ज्ञात रहे पूर्व में नगर पालिका द्वारा घाट निर्माण के बाद मां माचना नदी पर एक स्टाप डैम भी निर्मित कराया है, जिससे यहां पर लगभग 10 फीट पानी गर्मी के दिनों में भी भरा रहेगा, जिससे यहां पर धार्मिक कार्यक्रमों एवं अन्य कार्यक्रमों में घाट की सुंदरता का नजारा नगर वासी ले सकेंगे।

हेमंत खंडेलवाल एवं पार्वती बाई के द्वारा बताया गया कि कभी यह क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ करता था, लेकिन अब यह घाट बन जाने से क्षेत्र विकसित होता जा रहा है। नगर के विकास के साथ-साथ गणेश उत्सव पर दुर्गा विसर्जन एवं भुजलिया विसर्जन के साथ-साथ तीज का पर्व साफ सुथरी जगह में हो इसकी चिंता नगर पालिका करेगी। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, वार्ड पार्षद अंजू रानी शर्मा, सांसद प्रतिनिधि बंधु धोटे, पूर्व पार्षद पिंटू महाले, पवन यादव, कायम कावरे, सहित नगर के पर्यावरण प्रेमी एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *