तलवार के दम पर इस्लाम आया उसी तरह बंगाल में टीएमसी। बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे।
tapti samanvya
किसान आंदोलन के साथ ही महंगाई समेत विपक्ष के तमाम मुद्दों को जनता ने नकार दिया है। मंगलवार को उपचुनावों के परिणाम पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही। बंगाल के प्रभारी रहे विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह इस्लाम का प्रवेश तलवार के बल पर हुआ उसी तरह बंगाल में टीएमसी की सरकार भी तलवार के दम पर बनी। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रचारकों पर सौ-सौ झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं।
विजयवर्गीय ने इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मप्र समेत अन्य तमाम राज्यों के उपचुनावों में अधिकांश स्थानों पर भाजपा ही जीती है। ज्यादातर सीटें ग्रामीण क्षेत्रों की है। इससे साबित होता है कि किसान भी मोदी सरकार के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने हित में उठाए कामों का वे समर्थन करते हैं। ममता बनर्जी की कांग्रेस पर की गई टिप्पणी पर भी विजयवर्गीय ने पलटवार किया और कहा कि उन्हें कांग्रेस को प्रमाण पत्र देने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि वे खुद भी कांग्रेस में रह चुकी हैं।
विजयवर्गीय इससे पहले अपनी पुश्तेनी दुकान पर भी गए और कुछ समय बिताया। इस दौरान उन्होंने दुकान पर आए ग्राहकों को सामान भी दिया। गौरतलब है कि विजयवर्गीय हर साल दिवाली पर अपनी पुश्तैनी दुकान पर जाते हैं।
इंदौर में जश्न
उपचुनाव में तीन सीटों पर मिली जीत का जश्न इंदौर भाजपा कार्यालय पर मनाया गया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। ढोल-ढमाकों के साथ मिठाई वितरित की गई। पूर्व विधायक गोपी नेमा के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए प्रमोद टंडन समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस जश्न में शामिल हुए।
हर खबर की खबर के लिए जुड़े रहे व्हाट्सएप ग्रुप से –
हर खबर की खबर के लिए जुड़े रहे ताप्ती समन्वय फेसबुक पेज से –