चलती कर में लगी आग से कार हुई खाक
 
                मुलताई। नगर से होकर छिंदवाड़ा जाने वाले हाईवे पर स्थित ग्राम खैरवानी से हिवरा जाने वाले मार्ग से जा रही कार में अचानक आग लग गई। समय रहते चालक कार रोककर बाहर निकल गया। जिससे जनहानि नहीं हुई। लेकिन कार पूरी जलकर खाक हो गई। कार स्वामी पवन पिता रमेश परिहार निवासी दुर्गा मंदिर के सामने कामथ मुलताई ने बताया वह रिलायंस कम्पनी में जाब करता है। रविवार रात 9.30 बजे के दरमियान अपनी कार क्रमांक एमपी 07 एमपी 0111 से मुलताई से ग्राम हिवरा अपने दोस्त को लाने जा रहा था। ग्राम हिवरा और ग्राम खैरवानी के बीच चलती कार के बोनट के हिस्से में अचानक आग लग गई तो पवन ने कार को मार्ग के किनारे साईड में रोका और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने कुछ ही देर में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। पवन की सूचना पर डायल हंड्रेड वाहन और नगर पालिका से फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड कर्मचारी मनोज सिंग, सुमित पुरी, दीपक अहिरवार ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक कार पूरी तरह जल गई थी। पवन परिहार ने बताया कार में रखे गाड़ी के कागजात और कार में रखे उसके पर्स में रखे लगभग 4 हजार रूपये भी आग से जल गए। पवन परिहार ने बताया आग लगने की घटना में कार जलकर खाक होने से उसे लगभग 3 लाख 50 हजार रूपए का नुकसान हुआ है।

 
                       
                      