October 16, 2025

दोपहर में सड़क पर पसरा सन्नाटा, बादल छाए रहने से उमस ने किया परेशान

0
WhatsApp Image 2025-04-09 at 6.27.40 PM (1)


मुलताई। नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में सूरज की तपिश ने आम जन को भीषण गर्मी का एहसास करा दिया है।जिससे आगामी दिनों में सूरज के तेवर और अधिक तीखे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंगलवार दिन भर सूरज आग उगलता रहा। वहीं बुधवार को दोपहर तक सूरज के तेवर तीखे होने से सड़को पर सन्नाटा पसरा नजर आया। वहीं दोपहर बाद आसमान पर अचानक बदलो के छाए रहने से उमस ने आम जन को हलाकान कर दिया। हालांकि हवा जरूर चलते रही। लेकिन हवाओं में भी गर्मी की तपन होने की वजह से तेज गर्मी का सामना आम जन को करना पड़ा।

39 डिग्री तक पहुंचा पारा

बुधवार को सुबह से ही सूरज के तेवर तीखे होने से तापमान में लागतार उछाल बढ़ते रहा। दिन का उच्चतम तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच गया। जिसके कारण तेज गर्मी ने आम जनता को परेशान किया। दोपहर में बाजार में बेहद जरूरी होने पर ही नागरिक जरूरत का सामान लेने बाजार में नजर आए। जिसके कारण सड़के सुनी नजर आई। मौसम के जानकारों का कहना है कि अप्रैल महीने के बाद मई में नौ तपा में भीषण गर्मी के साथ लू के थपेड़े चलने की संभावना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *