October 16, 2025

होली धुरेंडी तथा रमजान शांति सद्भाव से मनाए :एसडीओपी

0
WhatsApp Image 2025-03-08 at 7.21.10 PM


मुलताई। नगर के थाना प्रांगण में स्थित सभाकक्ष में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन नवागत एसडीओपी एस के सिंह की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनों में आने वाले होलिका दहन, धुरेंडी, रंगपंचमी तथा जारी रमजान को शांति तथा सद्भाव पूर्वक मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। नवागत एसडीओपी एस के सिंह ने कहा कि शांति समिति के सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाए। जुलूस आदि के दौरान वे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे।ताकी नए उम्र के युवा किसी तरह की हरकत यदि करे तो उसे उनकी उपस्थिति का एहसास हो। बैठक में मौजूद हाजी शमीम खान ने कहा कि पवित्र नगरी में वर्षों से सद्भाव भाईचारा जिस प्रकार चले आ रहा है उसे कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा नगर पालिका से आए प्रतिनिधि से कहा कि होलिका दहन के दौरान फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रखे। साथ ही नगर में साफ सफाई,पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखे। बैठक में मौजूद बीएमओ पंचम सिंह ने कहा कि अस्पताल में 24 घंटे तुम मौजूद रहेगी। बैठक में तहसीलदार अनामिका सिंह, नायब तहसीलदार आर के उइके, हाजी शमीम खान, नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू,बजरंग दल से गगन साहू, ऋषि साहू, सहित पत्रकार तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *