अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
बाइक सवार युवक गंभीर घायल, धनोरा के पास की घटना
बैतूल। घटना बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले धनोरा के पास की है जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी शाजापुर गुरुवार 11 से 12 बजे के आसपास बैतूल अपने किसी निजी काम से आया था और अपना काम खत्म करके वापस अपने घर शाजापुर वापस जा रहा था तभी रास्ते में धनोरा के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें युवक घायल हो गया जिसे पैर में गंभीर चोटे आई हैं घटना के बाद रागीरों ने इसकी सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी जिसके बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।