आकाशीय बिजली से मंदिर का गुंबद हुआ क्षतिग्रस्त

मासोद। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम दतोरा पंचायत में देवझिरी के पास उत्तम सागर की पहाड़ियों पर बना उत्तम सागर वाले बाबा का मंदिर बना है। जहां पर उत्तम सागर बाबा, शिवजी की एवं गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना वर्षो पहले की गई थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष में दो बार मेला भी लगता है। रविवार के दिन अचानक मौसम परिवर्तन से आंधी और बिजली के साथ तेज बारिश हुई। वही मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरी। जिससे भगवान भोलेनाथ के मंदिर का गुंबद टूट गया। देवझिरी के ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को सुबह मंदिर पर पूजा करने गए थे जब पता लगा कि बिजली गिरने से मंदिर का गुंबद टूट गया। मंदिर की प्रतिमा पर कोई असर नही हुआ प्रतिमा सुरक्षित है।
वही तेज बारिश के कारण ग्राम वायगाव से पोहर के घरो के लिए बिजली लाईन गई है।उक्त लाइन के 6 बिजली के पोल गिर गऐ। जिससे पोहर क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। वैकल्पिक व्यवस्था के हिवरखेड से पोहर के लिए बिजली सप्लाई की गई।