कलेक्टर एसपी ने लिया सालबर्डी मेले का जायजा, हजारों भक्ति ने पहुंचकर किए दर्शन
सालबर्डी/प्रभात पट्टन।महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर प्रभात पट्टन ब्लाक के सालबर्ड़ी में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रारंभ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित शिवधाम श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र है। यहां ऊंची पहाड़ी पर शिव धाम की गुफा है जहां पर प्रकृति शिवजी का प्राकृतिक जलधारा से हर समय अभिषेक करती है। यहां हर वर्ष शिवरात्रि पर सप्ताह भर मेला लगता है। जहां पर मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र के लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मेला स्थल पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो जिसके लिए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र प्रशासन व्यवस्था बनाई जाती है।
कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश प्रशासन के कलेक्टर सहित कई बड़े अधिकारियों ने मेला लगने के पहले हर विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो जिसके लिए हर विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे । मेला स्थल के टी आई रामकुमार मीणा पटवारी ने बताया कि मेला शुरुआत के उपरांत कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी श्री निश्चल झारिया, एसडीएम श्रीमती तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार डाली रेकवार सहित वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचई ,विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों को सुरक्षा चौक चौबंद और सभी व्यवस्था निर्बाध रूप से रखने हेतु निर्देशित किया एवं मेला स्थल पर व शिव धाम की पहाड़ियों का जायजा लिया गया।