कलेक्टर के निर्देश पर सड़क के दोनों ओर का हटाया अतिक्रमण

मुलताई। नगर में आयोजित जलगंगा संवर्धन अभियान में शामिल होने आए जिला कलेक्टर कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात साप्ताहिक बाजार स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां चिलचिलाती धूप में बैठे फुटकर व्यापारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि रविवार तथा गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पूरी दुकान नहीं लग रही है।कुछ दुकानदारों द्वारा बाजार स्थल पहुंचने वाले मार्ग के पूर्व ही अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही है। जिसके कारण बाजार स्थल पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे है।कई दुकानदारों की बिक्री की शुरुवात तक नहीं हो रही। जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर को सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद राजस्व प्रभारी जीआर देशमुख तत्काल जेसीबी मशीन तथा नगर पालिका अमले के साथ भाजपा भवन तथा आंग्ल स्कूल के सामने आंबेडकर चौक पर लगी दुकानों को सख्ती से हटाने पहुंचे।इस दौरान व्यापारियों द्वारा दुकान हटाने के लिए समय देने की मांग की।