खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत

मुलताई। विकास खंड के ग्राम पांडरी में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। वहीं मवेशियों का मालिक भी चपेट में आने से बाल बाल बच गया है।
बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के चलते हाई टेंशन लाइन के तार खेत में गिर गए थे।वहीं मवेशी भी खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए और उनकी करंट लगने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन गिरने की सूचना बिजली विभाग के अधिकारी को दी गई थी, लेकिन समय से हाई टेंशन लाइन का सुधार नहीं हुआ और करंट भी बंद नहीं किया गया। इसके कारण मवेशी मर गए और किसान को बड़ा नुकसान हुआ है।
पांडरी निवासी रत्नाकर कवड़कर सुबह पशु चराने के लिए खेत में गए थे। खेत में बिजली के तार नीचे पड़े हुए थे। दो भैंस और एक गाय इसकी चपेट में आ गई। इससे तीनों की मौत हो गई।
वहीं रत्नाकर भी बिजली की लाइन की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और हाई टेंशन लाइन को हटाने का कार्य किया जा रहा है।