गायत्री अर्थ मूवर्स का हुआ शुभारम्भ
मुलताई। नगर के पारेगाव रोड पर गायत्री अर्थमुवर्स का शुभारंभ पूर्व विधायक डाक्टर पी आर बोड़खे द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गायत्री अर्थ मूवर्स संचालक प्रवीण पतांकर ने बताया की अब मशीनों के माध्यम से कार्य किए जाने लगे है। जिस काम को करने में महीनो लगा करते थे वह काम अब मशीनों के माध्यम से पंद्रह दिन में हॉनलेज है। वही मशीनों के कार्य के दौरान हाइड्रोलिक एवम इंडस्ट्रियल होस पाईप कटने, फूटने पर इनकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होने पर मशीन बंद पद जाति थी। इन्ही परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से दुकान प्रारंभ की है ।