Wed. Mar 19th, 2025

ग्राम सर्रई में लाखों की चोरी: खेत में गए परिवार के सूने घर को बनाया निशाना

दुनावा। दुनावा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में दो ज्वेलर्स की दुकानों में हुई चोरी का सुराग भी नहीं लग पाया था कि अब ग्राम सर्रई में एक और बड़ी चोरी की घटना सामने आई है।

ग्राम सर्रई निवासी लक्ष्मण पिता बाबूराव सरोदे के घर को चोरों ने उस समय निशाना बनाया जब परिवार खेत में गेहूं की दावन करने गया हुआ था। घटना दिनांक 7 मार्च 2025 की रात की है। लक्ष्मण सरोदे ने बताया कि वह अपनी पत्नी, माता-पिता और बच्चों के साथ शुक्रवार रात खेत में गया था। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर उनके घर में सेंध लगा दी।

चोरों ने घर के सामने लोहे के गेट के ऊपर से चढ़कर प्रवेश किया और अंदर के दरवाजे का ताला तोड़ दिया। घर के दो कमरों में रखी दो गोदरेज की अलमारी और दो गेहूं रखने की कोठियों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी हुई सामग्री:

  • सोने की एक चैन, एक अंगूठी, दो जोड़ी कान के झाले, एक लौंग
  • चांदी की एक अंगूठी, बच्चों की पांच चांदी की चैन, एक चांदी का कमर पट्टा, 10 चांदी के सिक्के
  • दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी पैर पट्टी
  • एक हाथ घड़ी
  • ₹12,000 नगद

चोरों ने गैती और लोहे की सलाख से करीब 5-6 ताले तोड़कर अलमारी, कोठी और पेटी को खंगाला।

घटना की जानकारी मिलते ही दुनावा चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। 9 मार्च को फिंगरप्रिंट टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस चोरी का सुराग लगाने में जुट गई है।

#DunawaTheft #SarraiBurglary #JewelleryHeist #CrimeAlert #MadhyaPradeshNews #taptisamanvya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *