Thu. Jan 23rd, 2025

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या, शव सेप्टिक टैंक में छिपाकर ढलाई की गई

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत छिपाने के लिए मुकेश का शव सेप्टिक टैंक में डालकर उस पर सीमेंट और कंक्रीट से ढलाई कर दी।

जानकारी के अनुसार, मुकेश चंद्राकर स्थानीय स्तर पर पत्रकारिता करते थे। उनकी अचानक गुमशुदगी के बाद परिवार और सहयोगियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सेप्टिक टैंक को तोड़ा और शव को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में यह हत्या आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इस निर्मम हत्या की घटना के बाद से पत्रकारों और स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। लोग दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *