Fri. Feb 7th, 2025

दो ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों के जेवरात ले गए चोर

मुलताई/दुनावा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुनावा चौकी में 27 जनवरी की रात छिंदवाड़ा रोड पर स्थित गायत्री ज्वेलर्स से चोरों ने चोरी कर लाखों रुपए के सोना चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गये। गायत्री ज्वेलर्स के संचालक गोकुल सोनी ने बताया कि वह अपने तीन बच्चे और पत्नी के साथ दुकान के ऊपर बने मकान में रहते हैं। चोर गायत्री ज्वेलर्स की दुकान के बगल वाले मकान से चढ़कर ज्वेलरी की दुकान में दुसरी मंजिल पर चढ़े वहीं से जीने से नीचे उतरकर दुकान के अंदर ताला तोड़कर घुस गए। चोरों ने चांदी की चैन, कड़े, कमरपट्टा, पायल, अंगूठी, बिछिया और मूर्तियां लगभग 10 किलो चांदी की ज्वेलरी एवं 100 ग्राम सोने की बनी ज्वेलरी चोरी कर ले गए। चोरों ने सोने के मणी, हाय, लॉकेट, कान की बाली और लौंग चोरी कर ले गए।
मकान मालिक पर चोरों ने किया पत्थर से हमला
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के चोर फिर से छत पर चढ़े और बाजू वाले मकान से ही कूद कर नीचे उतरे। हलचल होने पर बाजू वाले मकान मलिक मोहन कौशिक की नींद खुल गई। मोहन कौशिक बाहर आए जिन पर चोरों ने पत्थर से हमला किया। उसके बाद ज्वेलर्स की दुकान के पीछे ही शांताराम कौशिक के मकान में चोरों ने घुसकर उनके घर में किराए से रह रही शिक्षिका का पर्स चोरी कर भाग गए। चोरों द्वारा पर्स से पैसे निकालकर पर्स वहीं फेंक दिया।
 गायत्री ज्वेलर्स के संचालक गोकुल सोनी ने बताया कि उनके यहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसे चोर ने तीनों कैमरे के तार काट दिए थे।
बस स्टैंड के पास दूसरी दुकान पर बोला धावा, चौपहिया वाहन चुराने का भी किया प्रयास
गायत्री ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी करने तथा शिक्षिका का पर्स चुराने के बाद चोरों ने बस स्टैंड पर स्थित साई राम ज्वेलर्स पर धावा बोला। वहा चोरों ने शटर को एक तरफ से लकड़ी के मोटे ल_े  और लोहे की सलाख से उठा दिया और अंदर घुस गए । साईराम ज्वेलर्स के संचालक आशीष सोनी ने बताया की चोरों ने चांदी की पैर पट्टी, बिछिया, चैन एवं सोने कि चैन लगभग 4 लाख रुपए की ज्वेलरी एवं 2 हजार रुपए के चिल्लर नगद ले गए। वहीं दुकान में रखी तिजोरी को उखाड़ कर शटर से बाहर निकाल लिए जिसे पत्थरों से तोड़ने की कोशिश की लेकिन नहीं टूटने पर चोरों ने बाजार चौक स्थित श्याम साहू के मकान के सामने उनका ट्रैक्टर ट्राली को धकेलते हुए तिजोरी ले जाने के लिए ला रहे थे। लेकिन बाजार में बने हुए चबूतरे से ट्रैक्टर टकरा जाने के कारण कर उसे वहीं छोड़कर भाग गए उनके ट्रैक्टर ट्राली के पास ज्वेलरी  रखने का स्टील का डिब्बा खाली मिला। उसके बाद चोर मेघनाथ मोहल्ले में गए गए वहां उन्होंने देवेंद्र कौशिक के मकान के सामने खड़ी बोलेरो के कांच तोड़कर अंदर घुसकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान आवाज आने पर देवेंद्र कौशिक के जाग जाने से उन्हें देखकर कर भाग गए। ज्वेलर्स की दुकान के मालिक ने चोरी की  सूचना दुनावा चौकी प्रभारी एवं मुलताई थाना प्रभारी को दी। दुनावा चौकी प्रभारी एवं मुलताई थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। चोरों का सुराग हासिल करने के लिए मौके पर डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *